सारण एसपी ने किया सोनपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण! दिए कई आवश्यक निर्देश!
डीएम संग किया श्रावणी मेले का निरीक्षण!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा शनिवार को सोनपुर थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण। तत्पश्चात श्रावण मास में लगने वाले मेला क्षेत्र का ज़िला पदाधिकारी, सारण के साथ लिया जायजा, दिये कई दिशा-निर्देश।
पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा सोनपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen-centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। सोनपुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों को अद्यतन करने एवं उनमें मिली त्रुटियों के सुधार करने का निर्देश दिया गया। कांडो का समीक्षा कर विशेषकर पुराने कांडो को विशेष अभियान चलाकर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हाजत एवं आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया और निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी उपस्थित रहे।
सोनपुर थाना निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी, सारण के साथ संयुक्त रूप से श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र हरिहरनाथ थाना अंतर्गत काली घाट, पुल घाट एवं पहलेज़ा थाना अंतर्गत पहलेज़ा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता होगी। मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
वहीं उन्होंने कहा कि थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।