एक साथ भागी तीन किशोरियों को जीआरपी ने पकड़ा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व एक साथ गायब तीन किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि गत एक जुलाई को सिलाई सीखने गई एक ही गांव की तीन किशोरियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। इस मामले में गायब किशोरियों के परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही तीनों किशोरियों को भगाकर ले जा रहे युवक की संदिग्ध गतिविधि को देख हरियाणा के अंबाला कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने इन्हें पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। जीआरपी की सूचना पर एसआई संजय कुमार भारती अंबाला पहुँचे एवं तीनो किशोरियों के साथ अपहर्ता पानापुर निवासी राज महम्मद को लेकर पानापुर थाना पहुँचे। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि तीनों किशोरियों को 164 के बयान के लिए सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया है।