नेता और अधिकारियों के गढ़ में चलना हुआ मुस्किल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखण्ड में लगातार बारिश होने से सड़कों पर चलना मुहाल हो गया है। माँझी प्रखंड व एकमा प्रखंड की सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चला है। उत्तर प्रदेश से आने व जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को सड़क पर गीर जाना आम बात हो गया है।
वही ताजपुर से एकमा जाने वाले सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ कर लोग यात्रा किया करते हैं।
साथ ही कई गाँव के ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस रास्ते से कई विधायकों व सांसद महोदय का आवागमन होता है, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नही जाता है। ग्रामीणों ने कई बार एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कांत यादव व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सड़क के विषय में जानकारी भी दिया, लेकिन सभी लोग सिर्फ आश्वासन ही दिया करते हैं।
इसी सड़क पर एकमा विधानसभा क्षेत्र में चन्दऊपुर भी एक ऐसा गाँव है, जिस गाँव में सैकड़ों युवा, मिलिट्री के जवान है तथा मिलिट्री में उच्च ओहदे पर है, पर उनके गांव की भी स्थिति बदतर है। उन लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण गाँव पर चाह कर भी नहीं आने का मन करता है। उक्त मौके पर सुमेश सिंह, राजद नेता विजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख रामा किसुन सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।