शॉर्ट सर्किट के कारण बीज भंडार दुकान में लगी आग, 1 घंटे तक मची रही अफरा तफरी, अग्निशमन के प्रयास से आग पर पाया गया काबू!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित प्रशांत बीज भंडार दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते यह आग काफी विकराल रूप से लग गई। हालांकि इस दौरान आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग काफी प्रयास कर रहे थे। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो छोटी दमकल और एक बड़ी दमकल घटनास्थल पर पहुंची। जहां में अग्निशमन विभाग के कर्मियों के प्रयास से धीरे-धीरे आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है। इसका आकलन अभी नहीं हुआ है। फिलहाल घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।