सुरक्षित शनिवार को नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चो ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सह राजकीय मध्य विद्यालय बघौना में सुरक्षित शनिवार के तहत शनिवार को स्वच्छता तथा मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों को स्वच्छ कैसे रहें तथा हम बीमारी से दूर कैसे रहे, इसको लेकर संदेश दिए गए। नाटक में मुख्य रूप से शिक्षक बी के भारतीय के साथ बच्चों में मुस्कान कुमारी, साक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशी कुमारी, कुमकुम कुमारी, सत्यम कुमार, रंजन कुमार, पृथ्वी राज, अनीश कुमार, करण कुमार शामिल थे। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन शिक्षक बीके भारतीय ने किया।
इसी क्रम में शिक्षक बीके भारतीय ने कहा कि अभी इस मौसम में बीमारियां बहुत अधिक फैलती है, क्योंकि रोगकारक जीवाणुओं की संख्याओं में काफी वृद्धि हो जाती है। अतः बीमारियों से बचाव के लिए नाखून को छोटा रखें, हमेशा साबुन से हाथ धोकर ही खाना खाएं, गर्म खाना ही खाएं, भूखे पेट ना रहे तथा यदि संभव हो तो पानी को उबालकर फिर ठंडा कर ले तभी पानी पियें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार, गुड्डू ठाकुर, बाबू जान अली, प्रमोद ओझा, मदन पंडित, चंद्रदीप सिंह, गोविंद रजक, शिक्षिका अनु कुमारी, ज्योत्सना, प्रीति कुमारी, रंभा कुमारी आदि के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।