मोबाइल एप्प पर हाजिरी बनाने के विरोध में उतरे स्वास्थ्यकर्मी! कहा पहले हमारी मांगे पूरी हो!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत कार्यरत एएनएम, जीएनएम और सीएचओ कर्मचारीयों को फेस रिकॉग्नाइज कर मोबाइल एप्प के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वहीं ऐसा नहीं करने पर कर्मचारीयों की सैलरी काटी जाएगी। इस आदेश के विरोध में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने कटिहार स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष एएनएम, जीएनएम और सीएचओ कर्मचारीयों ने प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
उक्त मौके पर मौजूद महिला कर्मचारीयों ने बताया कि उनकी पांच सूत्री मांगे हैं, जिनमें सामान काम के लिए समान वेतन, समय पर वेतन दिया जाए, ऑनलाइन काम करने के लिए अलग से भुगतान किया जाए और हाई क्वालिटी वाली मोबाइल उपलब्ध कराई जाए। मनसाही, बरारी, आजमनगर अन्य इलाकों से आई एएनएम और जीएनएम महिलाओं ने कहा कि सुदूर इलाके में नेटवर्क इशू हो जाता है, ऐसे में ऑनलाइन से अटेंडेंस संभव नहीं है। इसके अलावा सरकार मांगे नहीं पूरी करती है। आगे आंदोलन का खाका तैयार होगा।