तीसरी बार जिताकर जनता ने जो सम्मान दिया है, उनका मैं आजीवन ऋणी हो गया हूँ!: सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने तीसरी बार जिताकर मुझे जो सम्मान दिया है उनका मैं आजीवन ऋणी हो गया हूँ तथा विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर भेदभाव बर्दाश्त नही किया जाएगा। यह बातें माँझी नगर पँचायत के हरदेव यादव कन्या मध्य विद्यालय के प्राँगण में कर्पूरी विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नें कहीं।
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के राजनीतिक हालात तथा सामाजिक परिस्थितियों के आधार पर मतदाता मतदान करते हैं तथा मतदाताओं द्वारा चयनित प्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेवारी होती है कि वह वर्ग एवम जाति की भावना से ऊपर उठकर एक एक मतदाता की परेशानियों से उन्हें निजात दिलाये। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यशस्वी एवम अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उनके सशक्त नेतृत्व में भारत विश्वगुरु तथा आर्थिक शक्ति सम्पन्न राष्ट्र बनेगा। अपने सम्बोधन के दौरान सांसद ने माँझी नगर पँचायत की जर्जर सड़कों तथा नगर पँचायत क्षेत्र की टूटी नालियों से सड़कों पर बह रहा गन्दा पानी, नल जल योजना में गड़बड़ी के साथ साथ नगर पँचायत प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की कथित मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट खसोट व सड़कों पर की जा रही अवैध वसूली पर गहरी नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने जिला प्रशासन से माँझी नगर पँचायत क्षेत्र में हो रही अवैध वसूली एवम लूट खसोट के मामले की ब्यापक स्तर पर जाँच की माँग की। समारोह में भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, पूर्व जिप सदस्य क्रमशः पंकज सिंह व धर्मेन्द्र सिंह समाज, अमरजीत सिंह,मकेश्वर सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, प्रो रघुनाथ ओझा, कृष्णा सिंह पहलवान, निरंजन सिंह, अमर नाथ तिवारी, भरत माँझी, रामाकांत सिंह, महफूज खान,जय किशोर सिंह, प्यारे अंगद सुनील कुमार पाण्डेय तथा निर्मल पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक नागेन्द्र ठाकुर ने गाजे बाजे के साथ अतिथियों को अंगवस्त्र व फूलमाला से सम्मानित किया। अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन रंजन शर्मा तथा मंच संचालन बबलू शर्मा ने किया।