गंडकी नदी पर बने पुलिया का ये हाल! डीएम ने किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): जिले लगातार बरसात के कारण गिर रहे पुल से क्षेत्र भी आश्चर्य चकित है। वही जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर सूचना मिली कि बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत में गंडकी नदी पर बने पुलिया अब क्षतिग्रस्त हो चुका है। सूचना के पश्चात उनके द्वारा आज गुरुवार को जिले के बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत में गंडकी नदी पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। पुलिया कब धराशाई हो जायेगा पता नही। आवागमन के लायक नही बचा है। वही अब इसके निकट सड़क भी धंसता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिया की स्थिति को बहुत दुखद बताया। वहीं अपनी नाराजगी के साथ उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त नदी पर बने सभी पुल/पुलिया की अद्यतन स्थिति की जांच करने का निदेश दिया गया।