सारण: नाबालिक के साथ छेड़खानी, हुई मारपीट, 3 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर सारण पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि रविवार के शाम 8 बजे एक नाबालिग लड़की जो ग्राम करिंगा मुसेहरी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण की रहने वाली है, दवा दुकान से दवा लेकर आ रही थी, तभी धीरज कुमार पासवान, उम्र 22 वर्ष, पिता रूपलाल मांझी, ग्राम करिंगा मुसेहरी, थाना मुफ्फसिल, जिला- सारण के द्वारा छेडखानी किया गया। उक्त घटना की सूचना लड़की ने अपने पिता को दिया। इस संबंध में पीडिता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-457/24, दिनांक- 30.07.24, धारा-19 (2)/126 (2)/115(2)/352/ बी.एन.एस. एवं 3/7/8 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया है। पुनः मंगलवार को लगभग सुबह 8 बजे इसी घटना को लेकर गाँव के ही सैफ अली, उम्र 18 वर्ष, पिता-रहमान खान और धीरज कुमार पासवान, पिता- रूपलाल मांझी, के बीच मारपीट की घटना हुई है। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का संधारण किया तथा इस मामले में धीरज कुमार, सैफ अली और चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा भी घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच किया गया। साथ ही साथ पुलिस के बयान पर भी विधि- व्यवस्था तोड़ने के आलोक में अलग से कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।