STET के लिए ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड!
पटना (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा STET की परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। वही अब परीक्षार्थी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है जिसमे बताया गया है कि समिति की विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 172/2024 के क्रम में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) के पेपर-॥ में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2024 (प्रथम) के पेपर-II की परीक्षा दिनांक 11.06.2024 से 19.06.2024 तक दो पालियों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर Computer Based Test (CBT) के माध्यम से आयोजित होगी। उक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र दिनांक 05.06.2024 को समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी अपने यूजर आई०डी० के रूप में Application No. एवं पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि (dd-mm-yyyy) का उपयोग कर समिति के उक्त वेबसाईट से अपना मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे। सारण जिला में दिनांक 22.05.2024 से 26.05.2024 तक स्थगित की गयी उक्त परीक्षा दिनांक 09.06.2024 को पटना जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा का प्रवेश पत्र दिनांक 03.06.2024 को समिति के उक्त वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं विज्ञप्ति संख्या - पी०आर० 172 / 2024 के शेष अंश यथावत् रहेंगे।