करन्ट लगने से बालक की मौत! परिवार में मचा कोहराम!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले की माँझी थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर गाँव में शनिवार को बच्चों के साथ खेल रहे एक ग्यारह वर्षीय बालक की करन्ट लगने से मौत हो गई। मृतक ग़ैरतपुर निवासी वकील यादव का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक स्थानीय मध्य विद्यालय का छात्र था।