डुप्लीकेट नोट देने पर दुकानदार ने किया विरोध तो ग्राहक ने कर दी जमकर पिटाई!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दुकान में पहले खाया समोसा, फिर पकड़ा दिया डुप्लीकेट नोट, विरोध करने पर ग्राहक ने दुकानदार को पीटा, पति पत्नी घायल!
घटना कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक की है। घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार इनामुल हक और उनकी पत्नी मुन्ना खातून ने बताया कि उनका नाश्ता का दुकान हरिगंज चौक पर है, जहां उनका छोटा बेटा बैठा हुआ था। इसी दौरान उस मोहल्ले के रहने वाले मो बरकत कुछ लोगों के साथ उनके दुकान पर समोसा खाने के लिए पहुंचे थे। समोसा खाने के बाद बरकत ने छोटे बच्चों को डुप्लीकेट ₹200 का नोट पकड़ा दिया। इसके बारे में जानकारी होने के बाद दुकानदार के द्वारा इसका विरोध बरकत के समक्ष किया गया, तो बरकत ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसकी जानकारी मिलते ही घायल की पत्नी मुन्ना खातून बरकत के परिजनों के पास पहुंच कर जब घटना के बारे में बताया तो उन लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। पीटाई के बाद घायल पति-पत्नी अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे, जहां अपना इलाज करने के पश्चात दोनो नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।