नौतन थाना पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): नौतन थाना पुलिस ने शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें तीन बाइकों के चालान काटे गए। इसको लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि नौतन पुलिस प्रशासन इन दिनों बहुत ही सक्रिय लग रही है। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस का रवैया बहुत सख्त नजर आ रहा है। पुलिस ने जहाँ क्षेत्र में दिन व रात्रि गश्त तेज कर दिया है, वहीं क्षेत्र में शराब तस्करी, चोरी सहित सभी तरह आपराधिक मामलों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कोशिश में आए दिन जगह-जगह पर वाहन जांच अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।