नहर का बांध टूटा, खेतों में धान का बीचड़ा डूबा!
सिवान (बिहार): सीवान जिला के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के नवादा गांव में शुक्रवार की रात नहर का बांध टूट जाने से खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लगभग 5 एकड़ से अधिक खेतों में पानी फैल गया है। किसानों का कहना है कि उन्होंने खेतों में धान का बीचड़ा डाला था, जो पानी में डूबने के कारण खराब हो गया है।