दह पुरैना चँवर अतिक्रमणमुक्त कर बनेगा पर्यटन केन्द्र!
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को सारण वन प्रमंडल की मांझी इकाई द्वारा माँझी प्रखंड के कौरुधौरु पँचायत स्थित दह पूरैना की 151 एकड़ आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु शिविर आयोजित की गई। गुर्दाहाँ कला पँचायत भवन के सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में पशु पक्षी एवम जलीय जन्तुओं के संरक्षण हेतु विभिन्न टिप्स दिए गए। शिविर में पशु पक्षी व जलीय जन्तुओं के संरक्षण हेतु चँवर मित्र का चयन किया गया। शिविर में आम लोगों के लिए आर्द्रभूमि की आवश्यकता तथा इसके संरक्षण हेतु सरकार के योजनाओं के अलावा चँवर मित्र की भूमिका से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही अन्य कई गंभीर मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। शिविर में स्थानीय मुखिया पति उदय शंकर सिंह, एकमा वन परिसर पदाधिकारी अखिलेश्वर सिंह, प्रतीक्षा सिंह, पंकज कुमार,वैंकटेश कुमार तथा धनञ्जय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।
151 एकड़ के बड़े भूभाग में फैले तथा रिविलगंज प्रखण्ड से सटे माँझी के कौरुधौरु पँचायत स्थित दह पुरैना को भूमि को आर्द्रभूमि के रूप में विकसित करना वन विभाग की योजना है। आर्द्रभूमि परिदृश्य में महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं, जो लोगों और मछली और वन्य जीवन के लिए कई लाभकारी सेवाएं प्रदान करती हैं। इनमें से कुछ सेवाओं या कार्यों में पानी की गुणवत्ता की रक्षा और सुधार करना, मछली और वन्यजीवों को आवास प्रदान करना, बाढ़ के पानी का भंडारण करना और शुष्क अवधि के दौरान सतही जल प्रवाह को बनाए रखना शामिल है। इस दौरान वनपाल अकिलेश्वर सिंह ने कहा कि वन विभाग वेटलैंड मित्र के रूप में स्थानीय समुदाय की मदद से वेटलैंड के संरक्षण की प्रक्रिया में है। इस पर्यावरण दिवस पर हमने वेटलैंड मित्रों का पंजीकरण और उन्मुखीकरण शुरू किया है, जो सारण जिले के जल निकायों के संरक्षण में सहायक होगा।