खरीफ कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रखण्ड कृषि कार्यालय एकमा में प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बामेति पटना के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार, छपरा के आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर समसेर आलम, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, प्रखण्ड उधान पदाधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, प्रखण्ड तकनीक प्रबंधक राजकुमार चौरसिया, सहायक तकनिक प्रबंधक जमालुदीन अंसारी, राजेन्द्र मोर्चा कृषि समन्वयक राजेश कुमार विक्रम, प्रशांत मिश्रा, दिग्विजय मिश्रा, बबली सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित, सुनील कुमार, दिनानाथ प्रसाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। इस दौरान हरेंद्र मिश्रा ने जैविक खेती के ऊपर विस्तार से समझाया, वहीं श्री विक्रम ने धान की खेती के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। वहीं विजय सिंह कर्णपुरा, दिलीप शर्मा, विकास कुमार सिंह हरपुर, अवध किशोर ठाकुर गजियापुर, आलोक सिंह मरठीपुर आदि उपस्थित रहे।