नहर के नीचे युवक का मिला शव! भूमि विवाद में हत्या की आशंका!
बांका (बिहार): जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के पास एक नहर पुल के नीचे आज मंगलवार की सुबह कीचड़ में सने एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोग जुट गए। मृत युवक की पहचान पचरुखी ग्राम निवासी अधिकराम सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं प्रथम दृष्टया युवक की हत्या भूमि-विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किए जाने की बात सामने आ रही है। इस घटना को लेकर धनकुंड थाना की पुलिस ने चार लोगों को अपने हिरासत में ले कर गहन जांच पड़ताल जारी कर दी है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मृतक बबलू सिंह का भाई रामधनी सिंह मवेशी चराने के लिए नहर की ओर गया था, तभी उसकी नजर पुल के नीचे कीचड में सने शव की ओर गई। पास जाकर देखा तो वह उसका भाई ही था। यह देख वही वह दहाड़ने लगा। इसके बाद मौके पर पहुंची धनकुंड थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कीचड़ से बाहर निकाला।
इस मामले में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतक को लाठी-डंडे से पीट कर हत्या किया गया है। उसके घर के आसपास के ही संदिग्ध चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं इसकी जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि बबलू प्लॉटिंग आदि का भी काम किया करता था। चार-पांच दिन पहले ही किसी व्यक्ति से एक लाख रुपये लेकर जमीन जोतवाया था। घटना के पीछे का मकसद भूमि-विवाद ही बताया जा रहा है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।