सिसवन पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद! एक तस्कर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए 21पीस किंगफिशर बियर के साथ बंटी बबली शराब भी किया जप्त। कारोबारी हुआ फरार। सिसवन थाना पुलिस द्वारा सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन कॉलेज के समीप नहर के पास छापेमारी की जहां से 21 पीस किंगफिशर बियर के साथ बंटी बबली शराब प्राप्त हुआ है। वही कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
वहीं नोनिया पट्टी गांव से शराब बेचने का आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस द्वारा नोनिया पट्टी गांव से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोनियापटी गाँव निवासी बलवंत शाह के रूप में हुई है।