नकली पिस्तौल लहरा रहे थे दो युवक! पुलिस ने किया गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के बनियापुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवकों पर हुई सारण पुलिस की कार्रवाई।
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक कल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, सारण के सरकारी मोबाईल पर कुछ फोटो/ स्क्रीनशॉट प्राप्त हुआ, जिसमें दो युवको द्वारा अलग-अलग अंदाज़ में अपने साथ अवैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा हथियार प्लास्टिक का बना हुआ नकली पिस्टल है एवं फोटो में दिख रहे युवकों की पहचान कुंदन कुमार शर्मा, पिता- राजेश शर्मा और संदीप कुमार सिंह, पिता राजेंद्र सिंह है। ये दोनों सा०- सरेया हरदी टोला, थाना- बनियापुर , जिला- सारण के बताए जाते है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा जिला आसूचना ईकाई के सहयोग से उक्त दोनों युवको को हिरासत में लिया गया। बाद में, पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार दोनों युवको से उनके अभिभावक के समक्ष इस तरह के दहशत व दिग्भ्रमित करने वाले कार्य दुबारा नहीं करने की शर्त पर बनियापुर थाना में एक लाख के पीआर बॉन्ड पर रिहा किया गया।