सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार।
बताया जाता है कि विगत 28 मई को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बीरू कुमार उर्फ़ नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता- मुन्ना सिंह, सा० - टेरवां मगरपाल, थाना- दरियापुर, जिला- सारण द्वारा एक विवाहिता का गंदा/ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-168/24, दिनांक- 28.05.24, धारा- 354(A)/354(C)/354(D)/500/504/506/509 भा०द०वि० एवं 66 (E), 67,67 (A) IT एक्ट दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त बीरू कुमार उर्फ़ नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता- मुन्ना सिंह, सा०- टेरवां मगरपाल, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी टीम में श्री अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे।
निवेदन
सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है।