शौच करने जा रहे वृद्ध की विद्युत स्पर्शाघात से मौत!
कबीर पंथी संतों की टोली में साधु बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे मृतक!
![]() |
मृतक साधु बाबा के दरवाजे पर उमड़ी भीड़! |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में बुधवार को अहले सुबह अपने घर से निकलकर शौच करने जा रहे एक बृद्ध व्यक्ति की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। मृतक डुमरी गाँव निवासी सुदामा राम, उम्र 74 वर्ष बताया जाता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक के दरवाजे पर लगे विद्युत पोल के समीप अर्थिंग के तार में आ रहे करन्ट के स्पर्श से सुदामा राम गिर कर छटपटाने लगे। यह वाक्या देख कर उसे बचाने गए पड़ोसी मिथिलेश कुमार राम, प्रिंस कुमार राम तथा प्रेम कुमार राम भी करन्ट की चपेट में आ गए। हालाँकि गाँव के ही आशुतोष कुमार ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर का तत्काल स्वीच ऑफ कर दिया जिससे बचाने गए तीनों की करन्ट से जान बच सके।
मृतक 15 वर्ष पूर्व कोलकाता स्थित एक सुता मिल से रिटायर होकर अकेले गांव में ही रह रहा था। मृतक देसी तरीके से गाँव के गरीबों का निःशुल्क इलाज भी करता था तथा कबीरपंथी संतों की टोली में शामिल हो कर आसपास के गांवों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होता था। इस वजह से आसपास के लोग सम्मान के साथ उसे साधु बाबा कहकर संबोधित करते थे। मृतक के पुत्र राज कुमार राम ने बताया कि मृतक को चार पुत्र और एक पुत्री है, जिसमें से दो पुत्र व एक पुत्री की शादी हो चुकी है। लोगों ने बताया कि पिछले छह महीने से मृतक घर पर अकेले ही रहता था। शेष उसके परिवार के लोग कोलकाता रहते हैं।
उक्त मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मिंटू यादव, बीडीसी प्रतिनिधि सचिन कुमार ओझा, सरपंच धनेश साह तथा सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया ने माँझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।