निरोग रहने के लिए मोटे अनाजों की पैदावार आवश्यक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के किसान भवन रघुनाथपुर के सभागार में शनिवार को खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण के एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने अपने संबोधन में किसानों को मोटे अनाजों की पैदावार के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें अगर रोग रहित रहना है तो मिट्टी में भरपूर ताकत का संचार लाना होगा।