संग्दिध परस्तिथि में युवक की मौत! परिवार में मातम!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव की रहने वाले युवक की संग्दिध परस्तिथि में मौत। मृतक की पहचान ग्यासपुर मठिया निवासी छठु साह के 18 वर्षीय पुत्र सूरज साह के रूप में हुई है। मिली जनकारी के अनुसार बंगलोर अपने मित्रो के साथ गया था, जहाँ संग्दिध परस्थित में उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने के बाद से पुरे परिवार में मातम छाया हुआ है। शव को लेने के लिए परिवार वाले बंगलोर के लिए रवाना हो गए है !