पटना में गंगा समिति की हुई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): सरकार की अधिसूचना के आलोक में डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, भा.प्र.से. ने ज़िलाधिकारी, पटना का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
वहीं आज डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगा के किनारे इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने, पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण, सतत विकास एवं आम जनता के जीविकोपार्जन के अवसरों में वृद्धि के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को तत्पर रहने का निर्देश दिया।