54 कर्मी 11:02 बजे पूर्वाह्न तक पटना समाहरणालय से अनुपस्थित! निकला स्पष्टीकरण!
पटना (बिहार): सरकार की अधिसूचना के आलोक में डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, भा.प्र.से. ने ज़िलाधिकारी, पटना का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
वहीं आज डॉ. चन्द्रशेखर सिंह (जिलाधिकारी, पटना) ने आज गुरुवार को पटना समाहरणालय के कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 248 कर्मियों में से 54 कर्मी 11:02 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। वहीं इस पर नाराजगी जाहिर कर डीएम ने इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का आज का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण का मांग किया है।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।