बकरीद में गांव आ रहा युवक ट्रेन से गिर कर घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के बरारी में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात रेल पुलिस के द्वारा युवक की पहचान करते हुए उनके माता-पिता को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही युवक के माता-पिता एवं अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में घायल मो तहजीब की मां मशरूम खातून ने बताया कि उनका घर अररिया जिले के जोकीहाट है। उनका पुत्र चार माह पूर्व कमाने के लिए दिल्ली गया था और बकरीद पर्व में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से अररिया आ रहा था। शनिवार की सुबह रेल पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उनका पुत्र ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही घर के सभी परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा की ट्रेन से गिरने के कारण उनका पुत्र का एक हाथ टूट गया है। सर पर काफी गंभीर चोट है और पीठ पर भी काफी जख्म के निशान है। चलती ट्रेन से युवक के गिरने के बारे में पूछने पर परिजनों ने बताया कि उन्हें भी जानकारी नहीं है कि युवक कैसे गिरा। उसके होश में आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया।