विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर लोगों को किया गया जागरूक!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल के नए भवन हॉल में बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिकल सेल के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए इसकी पहचान और रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, डॉ जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशा शरण, गुणवत्ता सलाहकार डॉक्टर किसलय के अलावा सदर अस्पताल के कई डॉक्टर सहित अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।