बलेसरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत मांझी प्रखंड के बलेसरा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कोहड़ा बाजार स्थित शिवमंदिर पोखरा धर्मशाला परिसर में मुखिया रिंकू देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा द्वारा पंचायत के बचे हुए सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का अनुमोदन किया गया। पंचायत सचिव दीपू कुमार ने बताया कि बलेसरा पंचायत के कुछ वार्ड में पहले हीं सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिए गए हैं, जबकि पंचायत के शेष वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने पंचायत क्षेत्र हुए विकास एवं चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार राय, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि हसनैन आलम, योगेंद्र प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद, विद्यापति सिंह, सलीम मियां, डॉ. जमीर, मनोज कुमार दास, भोला राम के अलावें उषा देवी, उमाशंकर यादव, यशोदा देवी, दौलती देवी, मीना देवी, संजू देवी समेत सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।