रमण मिश्रा बने सेना में लेफ्टिनेंट! माता-पिता ने वर्दी पर लगाए स्टार, खुशी से छलके आंसू!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के महम्मदपुर भाठा गांव निवासी एवम नेवी में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात अशोक मिश्रा के पुत्र रमण मिश्रा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया है। शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून के चेसवुड में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट का ताज पहनाया गया। रमण के माता और पिता ने जब उनके कंधे पर स्टार लगाया तो खुशी के मारे उनके आंख से आंसू छलक गए। बताते चलें कि रमण के नाना स्व वाचस्पति मिश्रा जो कि जिले के टेकनिवास गांव केनिवासी थे। वे भी सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। रमण के मामा श्याम सुंदर मिश्रा और नित्यानंद मिश्रा ने बताया कि रमण स्कूल के दिनों से ही मेधावी छात्र था। और देश की सेवा करने का जज्बा उसमें कूट कूट कर भरा था। उधर लेफ्टिनेंट बनने के बाद उसके पैतृक गांव और मामा के गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने गाँव में मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई दी।