माँझी प्रखण्ड के युवक का शव गभीरार के समीप सरयु नदी से बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सिवान जिले के गभीडार गाँव के समीप सरयु नदी से माँझी प्रखण्ड के युवक का शव हुआ बरामद। मृतक की पहचान माँझी के मुबारकपुर निवासी मिथिलेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के पुत्र अभिराज सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर के पूर्व मुखिया हरेन्द्र यादव हत्याकांड मामले में डेढ़ महीना पहले जेल से छूटकर आया था मृतक। वहीं लोगों के बीच मौत के कारणों पर संशय बना हुआ है। खबर मिलते ही मामले की जाँच में सिवान पुलिस जुट गई है।