निर्माणाधीन बापू टावर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण! दिया आवश्यक दिशानिर्देश!
पटना (बिहार): बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन बापू टावर का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने बापू टावर में बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, उनके विचारों, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने को कहा है। प्रदर्शों के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में ठीक ढंग से विवरण देने को भी कहा है, ताकि लोग यहां आकर उसे देख और समझ सकें।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बापू टावर के निर्माण से बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी तथा अनुकरण कर सकेगी।