महायोग: इस बार सावन में होंगे पांच सोमवार! सोमवार से ही शुरुआत और समापन!
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): भोलेनाथ को प्रिय सावन मास की शुरूआत इस बार सोमवार से होगी और सोमवार से ही समापन होगा। इस बार महायोग बन रहा है। सावन में पांच सोमवार भी पड़ेंगे। महायोग में भगवान शिव की पूजा व आराधना करने वाले भक्तों पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी। सावन की शुरूआत 22 जुलाई से होगी। इस दिन सुबह से शाम तक प्रीति योग रहेगा। वहीं सुबह से रात साढ़े 10 बजे तक सावन नक्षत्र रहेगी। सावन का समापन 19 अगस्त को होगा। सावन का महीन देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय है। इसलिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना, शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और अभिषेक आदि अनुष्ठान करवाए जाते हैं। वहीं कांवड़ यात्रा भी निकलती है।
इस बार सावन कुल 29 दिनों का होगा। सावन में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दर्शन को देश भर से भक्तों का रेला उमड़ता है। काशी के विद्वानों की मानें तो हिंदू धर्म में सावन की शुरूआत और समापन सोमवार से होना दुर्लभ संयोग माना जाता है। श्रावण मास के महात्म्य के श्रवण मात्र से तमाम सिद्धियों की प्राप्ति होती है।