गर्मी की मार: बेहोश होकर गिरे शिक्षक!
सिवान (बिहार): बिहार के सरकारी स्कूल आज सोमवार से खुल गए। लेकिन गर्मी से राहत नही मिली। ऐसा लगता है स्कूल खुलते ही सूरज भगवान और अधिक आग उगलने लगे है। प्रतिदिन लू लगने से मौत की खबर सुनने को मिल ही जाती है।
वहीं आज सोमवार को सिवान जिले के बडहरिया प्रखण्ड में एक शिक्षक की हालत गर्मी के कारण खराब हो गई। गर्मी की तपिश नहीं झेल पाए शिक्षक बडहरिया प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में पदस्थापित सहायक शिक्षक इंद्रजीत प्रसाद बताए जाते है। बताया जाता है कि इंद्रजीत जी प्रार्थना के पश्चात क्लास ले रहे थे, तभी अचानक वे चक्कर खा कर गिर पड़े। आनन फानन में शिक्षको ने उन्हें वहीं बेंच पर लेटाया तथा पंखा झेलने लगे। तबीयत ठीक नही होने पर उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।