श्री रुद्र महायज्ञ में हो रहा है आकर्षक रासलीला! भक्तो की उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: प्रखंड के भरवलिया गांव के श्री रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन वृदावन से पधारे रासलीला में रासमंडली के द्वारा कान्हा की बाल स्वरूप की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस बीच गूंजे बांके बिहारी के जयकारे से पूरा पंडाल गुज उठा। इसमें भगवान की बाल स्वरूप के दर्शन के साथ बृज की गोपियों की शैली पर आधारित उनका मनमोहक नृत्य और गीत सुन दर्शक झूम उठे। गोकुल में नंदबाबा व योशोदा मईया के कान्हा के बाल स्वरूप का दर्शन कर महिलाओं ने भव्य आरती किया गया।
वही रामण्डली के कलाकारों ने मोर पंख लगा आकर्षक नृत्य के साथ कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रासलीला में दर्शक देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे रहे। रविवार की रात यज्ञ मंडप परिसर में रासलीला देखने वालों दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर दर्शकों ने भगवान की आकर्षक झांकी का दर्शन किए। वही मेला में लगे मनमोहक झूला बच्चों को खूब रास आ रही है।