बिहार: सभी सरकारी स्कूल 15 जून तक बंद! 5 दिनों के पूर्णतः अवकाश पर रहेंगे शिक्षक!
पटना (बिहार): बिहार में बढ़ते तापमान को देखते हुए अगले पांच दिनों के लिए सभी सरकारी स्कूलों बंद रखा जाएगा। इसको लेकर बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश पत्र जारी किया है।
आपने आदेश पत्र में कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान संबंधी प्रेस विज्ञप्ति पत्र सं० W-11013/01/2020-PWS/, दिनांक 10.06.2024 के द्वारा दिनांक 10.06.2024 से दिनांक 14.06.2024 तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है। उक्त सूचना के आलोक में दिनांक 11 से 15 जून, 2024 तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे। इस आदेश पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।