सांसद सिग्रीवाल का लगा जनता दरबार! महिलाओं ने रिश्वतखोरी तो ग्रामीणों ने बिजली की समस्या का किया जिक्र!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के निजी आवास पर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने अपनी समस्याओं से सांसद को रू ब रू कराया। इस दौरान सबसे अधिक महिलाओं ने राशन कार्ड बनाने में रिश्वत खोरी की शिकायत की। वही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को दूरभाष पर जानकारी देकर समस्याओं को निजात दिलाने की बात कही।
वही बहुत से लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। कई लोगों ने अपने नाम बताने से इनकार भी किया। उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी किसी भी कार्यकर्ता के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पत्रकारों ने बिजली की समस्या व लचर व्यवस्था पर प्रश्न किया तो सांसद बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि बिजली के पोल के जगह तडकुल के पेड़ में बिजली के तार को लटका कर बिजली आपूर्ति करना काफी निंदनीय है। इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बंसडीला गाँव में बिजली विभाग के कार्यपालक अभिंयता को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर महेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन कुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।