सारण स्काउट टीम करेगा बिहार का प्रतिनिधित्व, राष्ट्रीय शिविर के लिए रवाना!
छपरा जंक्शन पर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने हरी झंडी दिखा टीम को किया रवाना!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित एसडीजी- 3 पर क्षेत्रीय स्तर का योग उत्सव और कार्यशाला का आयोजन सोनपुर स्थित स्काउट डेन सह जिला प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर बिहार में दिनांक 19 जून से 23 जून तक किया गया ह, जिसमे स्काउट गाइड पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्य एवम रेलवे यूनिट के स्काउट गाइड शामिल होंगे।बुधवार को छपरा जंक्शन से सारण टीम को जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सारण जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज्य ने बताया कि सारण की स्काउट गाइड की यह टीम पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।अमन ने बताया कि इस शिविर में जिला मुख्यालय दल के स्काउट सोनू कुमार, आदित्य राज, सक्षम पाण्डेय, अरमान अली और गाइड खुशी और माही कुमारी शामिल हो रहे है।इस शिविर में स्काउट गाइड को योग के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ शारीरिक गतिविधि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे स्काउट गाइड शारिरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से चेतन और नैतिक रूप से ईमानदार हो सके।