मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मानवाधिकार संगठन के सदस्यों ने शनिवार को कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा।। इस दौरान मानवाधिकार के जिला सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया हैं। इस दौरान मानवाधिकार के जिला सचिव दिलीप कुमार गुप्ता और प्रदेश सचिव अजय कुमार साह के साथ अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश भगत, अवध बिहारी पांडेय, संतोष कुमार, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, श्रवण अग्रवाल, बजरंगी प्रसाद आदि मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन के पश्चात सभी बिंदु पर सकारात्मक पहल का आश्वासन भी मिला।