पाँच दिनों के बाद मिला सरयू नदी में डूबे युवक का शव, परिजनों में चीत्कार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत के रामघाट पर मंगलवार को सरयु नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव पाँच दिनों के बाद रविवार को रिविलगंज के महावीर घाट से बरामद कर लिया गया। शव की पहचान गले में पहने धागा एवं चड्डी से की गई है। मौके पर पहुँची माँझी थाना पुलिस के एसआई संजय कुमार सुमन ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी कोइरी टोला निवासी विशुनदेव प्रसाद का पुत्र शशि कपूर बताया जाता है।
बताते चलें कि बीते 28 मई को माँझी के रामघाट पर नहाने के दौरान उक्त युवक डूब गया था। बाद में एसडीआरएफ के टीम सहित स्थानीय गोता खोरों द्वारा शव को ढूंढ निकालने का अथक प्रयास किया गया था। लेकिन शव बरामद नही हो सका था। रविवार को घटनास्थल से लगभग सात किमी पुरब रिविलगंज के महावीर घाट पर सरयू नदी में उपलता उसका क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया गया।