लू लगने से एक की असामयिक मौत! परिजनों में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के 55 वर्षीय राजेंद्र तिवारी की असामयिक मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है की उनकी मौत लू लगने से हुई है। मृतक के चचेरे भाई नारायण तिवारी व परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह किसी काम को लेकर जई छपरा गए थे। इसी बीच दोपहर में वह जब घर लौट रहे थे तभी बरेजा गांव में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वे अचेत होकर गिर पड़े, जिसकी जानकारी पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय से मिली तो उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से एकमा सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत देख छपरा रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलने के बाद वृद्ध मां लखपति कुंवर समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।