भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार, खलासी फरार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: दाउदपुर थाना पुलिस ने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर साधपुर छतर के समीप बुधवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त कर लिया, जिसके अंदर से पुलिस ने 1062 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को यूपी से ट्रक में लाद कर डोरीगंज ले जाया जा रहा था। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार व एसआई प्रियंका कुमारी ने बताया कि उत्पाद विभाग मुख्यालय पटना से पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साधपुर छतर के समीप पेट्रोल पम्प के पास स्थित होटल के पास एक ट्रक खड़ी है जिसपर भारी मात्रा में शराब लदी है। सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जब तलाशी ली तो सूचना सही साबित हुई। उसके बाद पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं होटल में खाना खा रहे ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रक का खलासी मौके का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार चालक डोरीगंज का रहने वाला सुबोध कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में चालक ने जानकारी दी है कि ट्रक पर यूपी से शराब लोड करके डोरीगंज ले जाया जा रहा था।