ट्रेन के चपेट में आने से युवती की कट कर मौत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अप ट्रैक पर बुधवार की शाम ट्रेन के चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की कट कर मौत हो गई। जनसेवा एक्सप्रेस के गुजरने के बाद लोगों की नजर जब युवती के क्षत-विक्षत शव पर पड़ी तो दाउदपुर स्टेशन मास्टर को सूचित किया। उसके बाद स्टेशन मास्टर के द्वारा जानकारी देने के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बताया जाता है कि युवती रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तभी तेज गति से गुजर रही ट्रेन के चपेट में आ गई। समाचार प्रेषण तक मृत युवती की पहचान नही हो सकी थी।