अग्निपीडित को मिला सहायता राशि का चेक!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर अंचलाधिकारी प्रक्षत्य कुमार ने बुधवार को रघुनाथपुर अंचल अन्तर्गत कडसर निवासी अग्निपीडित भरत सिंह, पिता शिवजी सिंह को सरकारी सहायता राशि चेक के माध्यम द्वारा वितरण किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि विगत माह में अग्निपीडित को प्रति परिवार बारह हाजार रूपये की चेक दी गई। इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी के निर्देश पर नाजीर श्री रमेश राम ने बारह हाजार रूपये सरकारी सहयोग के रूप में चेक द्वारा अग्नि पीड़ित को सौंपा गया।