बनेंगे जीरो ड्रॉप आउट पंचायत!
शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के लिए प्रोजेक्ट समृद्धि के अंतर्गत चला जागरूकता अभियान!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज जिला विकाश आयुक्त पदाधिकारी के आदेश पर 5 ब्लॉक उचकगाओ, हथुआ, कुचायकोट, कटाया और गोपागंजा में शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के लिए प्रोजेक्ट समृद्धि के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड विकाश प्रदाधिकारी और अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा प्रदाधिकारी ने किया।
इस बैठक में उपस्थित मुखिया, वार्ड मेंबर, तालीम मरकज, टोला शेवक और जीविका से उनके पोषक क्षेत्र के ड्रॉपआउट बच्चो पर बात की गई। वैसे बच्चे जो किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह जाते है, उन्हे स्कूल से जोड़ने पर बाल देने की चर्चा की गई।
वहीं इस बैठक में प्रखण्ड शिक्षा प्रदाधिकारी ने आठवी पास छात्र- छात्राओं का शत प्रतिशत नजदीकी हाई स्कूलों में 9वी कक्षा में नामांकन कराने के लिए दिशा निर्देश दिया। बैठक में पिरामल फाउंडेशन की ओर से कृति कुमारी और बिंधवशिनी राय ने विशेष रूप से कहा कि 8वी उतीर्ण जिन छात्र- छात्राओं का अब तक वर्ग 9वी में नामांकन नहीं हो सका है, वैसे बच्चो का प्रतिवेदन जल्द से जल्द प्रखण्ड में उपलब्ध करे। साथ में नितीश तिवारी ने बच्चो की शिक्षा क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए GRA app ke बारे में बताता जिसमे राजेश, छाया और दिव्या ने उसे कैसे इस्तेमाल करना है सब को बताया। इस बैठक में सभी लोग अपने छेत्र को ड्रॉपआउट फ्री क्षेत्र बनाने की निर्णय लिया। वहीं कृति ने शिक्षा को आसान बनाने के लिए कई योजनाएं पर बात की जो बच्चो को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग करेगा।
संकल्पः “जीरो ड्रॉप आउट पंचायत”
शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के लिए प्रोजेक्ट समृद्धि के अंतर्गत जागरूकता अभियान
• हर लड़की उच्च शिक्षा प्राप्त करे।
• प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृति का लाभ प्राप्त हो।
• कोई भी विद्याार्थी विद्यालय शिक्षा पूर्ण किये बिना ना छोड़ें।