संपत्ति को लेकर पट्टीदारों ने महिलाओं सहित वृद्ध को पीटा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गाँव में रविवार की सुबह अपनी चहारदीवारी के गेट में पट्टीदारों द्वारा जबरन ताला बंद करने का विरोध करने से नाराज पट्टीदारों द्वारा एक वृद्ध सहित शादीशुदा पुत्री तथा पत्नी की जमकर पिटाई कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में महम्मदपुर निवासी शिवजी कुँवर द्वारा मांझी थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।
दर्ज प्राथमिकी में आवेदक द्वारा यह कहा गया है कि रविवार की सुबह जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि मेरे घर की बाउंड्री के बाहर ताला लटका हुआ है। यह देखकर मैंने शोर मचाया तभी गेट के बाहर मौजूद मेरे पट्टीदार रंजन कुँवर, सुरेन्द्र कुँवर, विजय कुँवर तथा पुनीत कुँवर द्वारा पहले तो ताला खोल कर मुझे बाहर निकाला गया तथा बाद में हम कुछ समझ पाते तबतक लाठी डंडे व लोहे की रड से उनलोगों द्वारा मेरे ऊपर हमला कर दिया गया। पट्टीदारों द्वारा मेरे साथ की जा रही मारपीट का शोर सुनकर मेरा बचाव करने आई मेरी दोनों पुत्री व पत्नी को भी उनके द्वारा पीट पीट कर जख्मी कर दिया गया और घर में रखे जेवरात व नगदी आदि की चोरी कर ली गयी। मारपीट के दौरान आरोपी देसी कट्टा भी लहरा रहे थे। मारपीट के दौरान पट्टीदारों द्वारा यह धमकी भी दी गई कि हमें दो लाख रुपया दे दो अन्यथा घर छोड़ कर चले जाओ।
वहीं जख्मी बृद्ध ने बताया कि मुझे पुत्र नही है बल्कि सिर्फ पुत्रियाँ ही है, जिनकी शादी हो चुकी हैं। इसीलिए मेरी सम्पत्ति हड़पने के लिए पट्टीदारों द्वारा मेरे साथ यह जलील हरकत किया जा रहा है। बाद में पड़ोसियों ने जख्मी परिजनों को माँझी सीएचसी पहुँचाया, जहाँ हमारा इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि आवेदन का अवलोकन करने के बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए उक्त घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।