गयासपुर महा महोत्सव में हुआ गंगा आरती, लगा मेडिकल कैंप, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के गयासपुर महा महोत्सव में अयोध्या सहित कई कई जगह से पहुंचे साधु संत। गयासपुर में आयोजित संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा धाम गयासपुर महा महोत्सव में अयोध्या सहित कई जगह से साधु संत पहुंचे हैं। आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
सिसवन सिवान। ग्यासपुर में फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में साहिब दरबार द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कराया गय, जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया तथा जरूरतमंद लोगों के बीच में दवा का भी वितरण किया गया।
सिसवन सिवान। ग्यासपुर में गंगा आरती का हुआ आयोजन सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में बनारस से आए हुए विद्वान ब्राह्मणों ने भाग लिया। वही गंगा आरती देखने को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।