अपराध की योजना बना रहे हथियार सहित 3 अपराधकर्मी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपियों को सिसवन थाना पुलिस ने भेजा जेल। सिसवन थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थाना अंतर्गत ग्राम कचनार के आम के बगीचा में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधकर्मियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 2 देसी कट्टा, 2 गोली 3 मोबाइल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कचनार गाव निवासी अंकित कुमार साह, सुमित साह वा छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गोड़ा गाव निवासी अर्जुन राम सामिल है।