शमशान में शराब की क्या जरूरत?
सारण (बिहार): सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 मई को जिले के रिविलगंज थाना पुलिस दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानान्तर्गत शमशान घाट दियारा क्षेत्र से कुल- 104.64 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या 161/24, दिनांक 30.05.2024, धारा-30 (a) बि० म० नि० एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष, रिविलगंज के साथ दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।