निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मुफ्त इलाज कर दवाइयों का भी हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के मरहां गा़व के स्कूल परिसर में समाजिक कार्यकर्ता राम नारायण यादव के पहल पर सरस्वती पोली क्लिनिक की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पोली क्लिनिक के डाक्टर रेनी कुमारी यादव , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा सैकड़ों महिला/पुरुष व बच्चों के मुफ्त इलाज कर उचित दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ो रोगियों के ब्लडप्रेशर, हेमोग्लोबीन, शुगर, वजन इत्यादि का भी जांच हुआ। वहीं डाक्टर रेनी कुमारी यादव ने इस भीषण गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने और हीट वेब से बचने के उपाय बताया।