बाजार निकला युवक हुआ लापता! अनहोनी की आशंका!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा निवासी खुर्शेद नट का 16 वर्षीय पुत्र हुसैन नट बाजार आने दौरान लापता हो गया, जिस की परिजन काफी खोजबीन कर रहे है लेकिन अभी तक कुछ अतापता नही चल सका है। बताया जा रहा है कि घर से वह निकला था कि वह बाजार जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं आया। इसके बाद से परिजनों में उसके खोने को लेकर चिंता सता रही है। परिजनों द्वारा उसके खोजबीन को लेकर सगे संबंधियों के पास फोन करके पता किया गया, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। वहीं लोगों द्वारा उस के साथ कुछ अनहोनी होने की भी शंका जताई जा रही है।